कोरोना के चलते चिकन सस्ता, मटन महंगा

कोरोना वायरस के संक्रमण भय के चलते भिवंडी में चिकन का भाव दिनोंदिन गिरता जा रहा है और मटन महंगा होता जा रहा है। आलम यह है कि लोग 20 से 25 रुपये किलो में भी चिकन खरीदने को तैयार नहीं हैं। इसके कारण चिकन बेचने वालों का कारोबार लगभग ठप हो गया है। भिवंडी सहित आसपास के बाजारों में चिकन का भाव 120 रुपये से 140 रुपये प्रतिकिलो तक था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते भाव गिरना शुरू हो गए थे। पाइपलाइन के पास चिकन बेचने वाले यूसुफ ने बताया कि तीनबत्ती, गैबीनगर, शांतिनगर, पद्मानगर, दरगाह रोड सहित अन्य लेकिन कम वजन वाले छोटे मर्गों का भाव जो 140 रुपये से 200 रुपये तक था, वह अब 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।


20 से 25 रुपये किलो आए चिकन के भाव


 


इलाकों में अधिक वजन वाला बड़ा मुर्गा 20 से 25 रुपये में मिल रहा है,


मुर्गे का भाव जहां दिनोंदिन कम होता जा रहा है, वहीं मटन का भाव बढ़ता जा रहा है। 400 से 425 रुपये प्रतिकिलो मिलने वाला मटन इस समय 600 रुपये किलो तक पहुंच गया है। नॉन वेज खाने वाले मटन को अपना विकल्प बना रहे हैं। मर्गा बेचने वाले करीम कुरेशी ने बताया कि अफवाहों के चलते इस समय ज्यादा वजन वाले मुर्गे की बिक्री लगभग 70 प्रतिशत गिर गई है। कोरोना वायरस के भय के चलते लोग चिकन खाने से कतरा रहे हैं। वहीं एक सब्जी दुकानदार ने बताया कि इन दिनों उसकी बिक्री बढ़ गई है।