80% बुकिंग रद्द, 60% की कमी आई नॉन वेज की बिक्री में
- मुंबई : कोरोना वायरस ने मुंबई के होटल और रेस्टोरेंट मालिकों का धंधा चौपट कर दिया है। महानगर के पांच सितारा होटलों से लेकर गली नुक्कड़ों के रेस्टोरेंट से ग्राहक नदारद हो गए है। बीमारी ने लोगों को इस कदर डरा दिया है कि लोग अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द करने लगे हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्लूआई) के अनुसार होटल की 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई है। होटलों में भोजन करने आने वाले ग्राहकों की संख्या भी 50 से 60 प्रतिशत तक की कमी आई है। ग्राहकों की संख्या घटने की वजह से होटल मालिकों को रोजाना लाखों रुपये की चपत लग रही है। कोरोना ने लोगों को इस कदर भयभीत कर दिया है कि जिन होटलों में दोपहर और शाम के समय भोजन करने के लिए ग्राहकों की कतार लगती थी, वहां अब गिनेचुने लोग ही नजर आ रहे हैं।