पति, पत्नी और तीन साल की बेटी कोरोना की चपेट में

 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को पांच नए मामले सामने आए। सोमवार को कल्याण में जिन दो लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है, उनकी उम्र 33 और तीन साल है। बताया जा रहा है कि अब तक सामने आए कुल तीनों मरीज एक ही फैमिली से हैं। 14 मार्च को कल्याण में जिस पुरुष में बीमारी की पुष्टि हुई थी, ये दोनों नए मामले उसकी पत्नी और 3 साल की बच्ची का है। पति हाल ही में अमेरिका से लौटा था। वहीं नवी मुंबई में जिन दो लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है, वे भी वहां आये पहले के एक पृष्ट मरीज के क्लोज कॉन्टैक्ट में थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवी मुम्बई के सभी तीन मरीज जिनमें बीमारी की पुष्टि हुईहै, वे हाल ही में फिलीपींस से लौटे थे